Welcome to the State Headlines
Wednesday, Nov 05, 2025
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी ने बनाया रिकॉर्ड, लगाया आल टाइम हाई
Gold Silver Price Today: सोना और चांदी ने आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुका है, जो कि अब 69,256 है। इस साल तीन महीना में ही सोने का दाम 5954 रूपए तक बढ़ चुका है। जबकि सोने का प्राइस 1 जनवरी तक 63302 रुपए पर था। उधर चांदी ने भी आज ऑल टाइम हाई पर पहुंच गई है। चांदी 1537 रुपए महंगी होकर 77073 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है। Gold Silver Price Today कैरेट के हिसाब से सोने की कीमत 24 कैरेट 69256 22 कैरेट 63686 18 कैरेट 52145 सोने की कीमत में बढ़ोतरी में सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी स्तर पर भी सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। पिछले महीने यानी मार्च में सोने की कीमत में जबरदस्त तेजी देखने को मिली थी। 1 मार्च को सोना 62592 पर प्रति 10 ग्राम पर था। जो की 31 मार्च तक 67252 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। यानी मार्च के महीने में सोने का रेट 4660 रुपए बड़ा है। और वहीं चांदी की बात करें तो 69970 रुपए से बढ़कर 74,127 प्रति किलोग्राम पहुंच गई है। और ये अनुमान लगाया जा रहा है कि सोना कुछ दिनों में 72000 रूपए तक पहुच सकता है। Gold Silver Price Today यह भी पढ़े : सेहत के लिए वरदान है मोरिंगा, कई बिमारियों में हल लाभदायक Chia Seeds Benefits in Hindi: सेहत के लिए बहुत लाभकारी है चिया सीड्स इस सब्जी का जूस दिल से लेकर कई बिमारियों को करता है खत्म ग्वार फली के सेवन से कई गंभीर बीमारियाँ रहती है दूर अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 9 of 73
Advertisment
जरूर पढ़ें