Welcome to the State Headlines
Saturday, Apr 19, 2025
Main Atal Hoon Movie बड़े पर्दे पर आते ही हुई लीक
Main Atal Hoon Movie: भारत के 10वें प्रधान मंत्री रहे अटल बिहारी वाजपेयी पर बनी फिल्म 'Main Atal Hoon' आज 19 जनवरी को देश भर में रलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार पंकज त्रिपाठी ने बहुत ही खूब निभाया है। अटल बिहारी वाजपेयी भारत के ऐसे महान परुष हुए जिन्होंने अपने बुद्धि और द्रिड संकल्प से देश को आगे बढ़ाने के लिए सब कुछ किया जो उन्होंने ने करना चाहा। अटल बिहारी वाजपेयी सिर्फ प्रधानमंत्री और राजनीती से जुड़े हुए इन्सान नहीं थे बल्कि एक पत्रकार और कवि भी थे। 'Main Atal Hoon' फिल्म की कहानी की शुरुआत 1999 से होती है, जहाँ प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी पाकिस्तान की हरकतों को लेकर तीन सैन्य दलों से बात कर रहे है। कहानी आगे बढती है और अटल जी का बचपन शुरू हो जाता है जहा बच्चो और टीचर के सामने कविता पढने से डर रहे है। धीरे धीरे अटल की जिन्दगी में नया मोड़ लेना शुरू हो गया इसी तरह से उनका राजनितिक सफ़र शुरू हुआ। Main Atal Hoon Movie ऑनलाइन हुई लीक हर इन्सान देश के 10वें प्रधानमत्री पर बनी फिल्म हर कोई देखना चाहता है। Main Atal Hoon जहाँ 19 जनवरी को रलीज हो चुकी है उधर ही इस फिल्म के ऑनलाइन लीक होने की चर्चा हो रही है। हर इन्सान फिल्म रलीज होते ही देखना पसंद करता है लेकिन आज के इन्टरनेट के युग में किसी न किसी तरीके से इन्टरनेट पर देखने की कोशिश करता है। अक्सर ही देखा जाता है कि फिल्म के पहले शो पर कई लोग अपने मोबाइल और कैमरे से फिल्म को रिकॉर्ड कर लेते है और इसके बाद इन्टरनेट पर लीक कर देते है। PANKAJ TRIPATHI AS ATAL BIHARI VAJPAYEE: ‘MAIN ATAL HOON’ *NEW TRAILER* UNVEILS... Team #MainAtalHoon - the biopic of Shri #AtalBihariVajpayee - unveils #Trailer2 of the film, which arrives in *cinemas* THIS FRIDAY [19 Jan 2024].🔗: https://t.co/6xLc3J0KF3#PankajTripathi… pic.twitter.com/AOD0UXbvO9— taran adarsh (@taran_adarsh) January 16, 2024 हर कोई चाहता है ये फिल्म डाउनलोड कर देखना Main Atal Hoon पुरे देश में 19 जनवरी को रलीज हो चुकी है जिसको लेकर दर्शक सिनेमा घरो में जाकर देख रहे है। लेकिन कुछ लोग घर पर ही ये फिल्म देखना चाहते है और इन्टरनेट पर सर्च कर रहे है। यह फिल्म youtube, facebook के इलावा कई वेबसाइट पर लीक हो चुकी है। हालाँकि फिल्म लीक की वेबसाइट को भारत सरकार की तरफ से बैन किया गया है लेकिन कई लोग फिर भी मूवी को डाउनलोड करने की कोशिश कर रहे है और गूगल पर सर्च कर रहे है। हालाँकि फिल्म लीक करने वाले माफिया को देश की सरकार गिरफ्तार करने की कोशिश में लगी हुई है। ताकि फिल्म को लीक होने वाले नुकसान से प्रोड्यूसर व कलाकारों को बचाया जा सके परंतु अभी तक इस मामले में उसे स्तर पर काम नहीं हुआ है जिस स्तर पर होना चाहिए। https://www.youtube.com/watch?v=VhXP6RDqb1k&t=16s इन कुछ खास वेबसाइट से फिल्म को किया जाता है डाउनलोड GMain Atal Hoon Movie Download 1337x Main Atal Hoon Movie Download Glo Torrents Main Atal Hoon Movie Download YTS Main Atal Hoon Movie Download TorrentGalaxy Main Atal Hoon Movie Download filmy4wap Main Atal Hoon Movie watch online Main Atal Hoon Movie Download PiratBay यह भी पढ़े : Amla Recipe Benefits: आंवले के इन 5 तरीको से रख सकते है सर्दी में अपना खास ख्याल Wife Stabs Scissor to Husband Eye: एक कप चाय की मांग पर पत्नी ने गुसे में आँख में घोंप दी कैंची, पति जख्मी Radish Side Effects: भूलकर भी न करें मुली के साथ इस चीज का उपयोग अपडेट के लिए पेज को सब्सक्राईब करें व FACEBOOK और TWITER को फॉलो करें।
Showing page 2 of 4
Advertisment
जरूर पढ़ें