Welcome to the State Headlines
Wednesday, Nov 05, 2025
OPPO A18 इस फ़ोन पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट, मिलेगा सिर्फ 8,999 में
OPPO A18: फेस्टिवल सीजन हो या नए साल आने का जश्न इस मौके पर कंपनियां अपने अपने छोटे से लेकर बड़े प्रोडक्ट पर जबरदस्त डिस्काउंट देती है बेशक कार हो या मोबाइल फ़ोन। इस बार नए साल 2024 के आने की ख़ुशी के मौके पर दिसंबर के महीने Oppo के इस फ़ोन पर जबरदस्त डिस्काउंट दिया जा रहा है ये डिस्काउंट अमेज़न और फ्लिप्कार्ट जैसी बड़ी कंपनियां दे रही है। अमेज़न की तरफ से इस पर 1 हजार रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस आर्टिकल में हम आप को बताने की की कोशिश करेंगे कि ये फ़ोन कैसे डिस्काउंट ले सकते है और क्या करना होगा। पूरी जानकारी एक ही आर्टिकल में। OPPO A18 Camera सबसे पहले बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन के कैमरे के बारे में, क्यूंकि कोई भी ग्राहक स्मार्ट फ़ोन की खरीददारी करने से पहले कैमरे पर विशेष ध्यान देता है। इसीलिए स्मार्ट फ़ोन में कैमरे की सबसे अधिक अहमियत होती है। ओप्पो के इस फ़ोन में बजट के अनुसार 8 MP का Wide एंगल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और दूसरा कैमरा 2 MP का दिया जाता है। डे नाईट फोटो लेने के लिए इस फ़ोन में जबरदस्त LED Flash Light दी गई है। इस फ़ोन में सेल्फी लेने के लिए 5 MP का Wide एंगल का कैमरा दिया गया है। ओप्पो ए18 Discount Offer ओप्पो के स्मार्ट फ़ोन OPPO A18 पर जबरदस्त ऑफर चल रहा है, ये ऑफर अमेज़न पर चल रहा है। अगर आप ने इस ऑफर का फायदा लेना है तो आप के पास Yes Bank का Debit Card या Credit Card होना बहुत ही जरुरी है। इस फ़ोन की कीमत अमेज़न पर 9999 रूपए है अगर आप Yes Bank का कार्ड को यूज़ करते है तो आपको 1000 रूपए का डिस्काउंट मिल जायेगे। यानी ये फ़ोन आप को 8999 रूपए का पड़ेगा। ध्यान रखे अमेज़न की तरफ से समय समय पर डिस्काउंट ऑफर में बदलाव होते रहते है। OPPO A18 Display ओप्पो की इस फ़ोन में फोन के बजट के अनुसार बहुत ही जबरदस्त डिस्प्ले दी गई है। इस फ़ोन में आपको 6.56 Inch की IPS LCD Display Screen देखने को मिल जाती है। इस फ़ोन में रेजोलुशन 720x1612 मिलती है और Pixel Density 269 PPI देखने को मिलती है। इस फ़ोन को स्मूथ और फ़ास्ट बनाने के लिए इसमें 90 Hz की रिफ्रेश रेट भी मिलता है। इसके साथ ही इस फ़ोन Bezel Less के साथ वाटरड्राप नौच भी शामिल किया गया है। OPPO A18 Processor ओप्पो की इस कम बजट के फ़ोन में बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर को इनबिल्ड किया गया है। इस फ़ोन में MediaTek का अपडेटेड प्रोसेसर को उपयोग किया गया है जो की बहुत ही जबरदस्त प्रोसेसर की गिनती में आता है। इस फ़ोन में MediaTek Helio G85 प्रोसेसर दिया जा रहा है। रेड्मी की तरफ से हाल ही में लांच हुए Redmi 13C में भी MediaTek का इसी प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। OPPO A18 Battery & Charger इस जबरदस्त फ़ोन को खास बनाने के लिए इस फ़ोन में 5000 mAh की जबरदस्त बड़ी बैटरी को इन्सर्ट किया गया है। इस जबरदस्त बड़ी बैटरी को चार्ज करने के लिए 10 W का चार्जर दिया गया है और इसमें आप को USB Type C Cable भी देखने को मिलती है। कंपनी दावा करती है कि इस फ़ोन को फुल चार्ज यानी 0 से 100 प्रतिशत चार्जिंग करने के लिए सिर्फ 45 मिनट का समय लगता है। एक बात ये फ़ोन फुल चार्ज होने के बाद 11 से 12 घंटे तक यूज़ कर सकते है। https://www.youtube.com/watch?v=qshEDA2_byQ OPPO A18 Price in India ओप्पो का ये स्मार्ट फ़ोन कंपनी की तरफ से 2 Varient में लांच किया गया है। इस फ़ोन में आपको 4GB RAM और 64 GB स्टोरेज का प्राइस 9999 और 4 GB RAM और 128 GB Storage का प्राइस 11499 है। इस दोनों Varient में आप को Yes Bank के Debit Card और Credit Card से purchasing करने पर 1000 रूपए का मौके पर ही डिस्काउंट मिल जाएगा। OPPO A18 Specification अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन की स्पेसिफिकेशन के बारे में, पूरी जानकारी निचे दी गई है। FeatureSpecificationStorage128 GBRAM4 GBProcessorMediaTek Helio G85Display6.56 InchBattery5000 mAhFlashlightYesFingerprintYesFacelockYes OPPO A18 Rivals अब बात करते है इस जबरदस्त फ़ोन का मुकाबला Indian Market में शोआमी रेड्मी 13सी और विवो वाई17 से हो सकता है। ये दोनों फ़ोन इस बजट के मामले में ओप्पो ए18 के आसपास ही है। यह भी पढ़े : Honor 90 GT Launch Date in India: धांसू प्रोसेसर और 12GB RAM साथ आ रहा है ये फ़ोन Vivo X100 Pro 5G Launch Date in India: 12GB RAM के साथ हो रहा है लांच Huawei Mate 60 RS Ultimate ये फ़ोन iPhone देगा टक्कर, देंखे फीचर्स Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: आ गया स्मार्ट फ़ोन का बाप धांसू फीचर के साथ
Showing page 5 of 8
Advertisment
जरूर पढ़ें