होमबड़ी ख़बरेंविडियो
logo

टेक्नोलॉजी

Nubia Z60 Ultra Launched धाकड़ बैटरी के साथ गेमिंग फोन हुआ लॉन्च

Featured Image

Nubia Z60 Ultra Launched: नुबिया मोबाइल कंपनी लगातार अपने ग्राहकों के लिए एक से बढ़कर एक धाकड़ फोन मार्केट में लॉन्च कर रही है। नुबिया कंपनी की तरफ से नुबिया Z60 अल्ट्रा को मार्केट में उतारा है। यह एक जबरदस्त गेमिंग स्माटफोन है जो की कंपनी हमेशा ही गेमिंग फोन के लिए फेमस मानी जाती है। अगर आप भी गेमिंग फोन के फैन हैं तो यह फोन आपके लिए हो सकता है। इस मोबाइल की पूरी जानकारी के लिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। Nubia Z60 Ultra Camera सबसे पहले बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल के कैमरे के बारे में, इस धाकड़ मोबाइल में आपको तीन कैमरे मिलते हैं। इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है और वही 50 मेगापिक्सल का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल का कैमरा देखने को मिलता है। इस मोबाइल फोन का तीसरा कैमरा पेरिस्कोप कैमरा 3.3x ऑप्टिकल जूम के साथ आता है। डे नाइट फोटो क्लिक करने के लिए इस फोन में जबरदस्त दो एलईडी फ्लैशलाइट दी गई है। कंपनी की तरफ से सेल्फी लवर का खास ख्याल रखते हुए इस फोन में 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा भी दी गया दिया गया है। Nubia Z60 Ultra Launched नूबिया जेड 60 अल्ट्रा का धाकड़ Processor नुबिया का इस धाकड़ फोन नुबिया z60 अल्ट्रा में कंपनी ने जबरदस्त धाकड़ प्रोसेसर को जोड़ा है। जो की क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8th जेनरेशन 3 प्रोसेसर है यह अपडेट और पावरफुल प्रोसेसर की गिनती में आता है। यह प्रोसेसर गेमिंग के लिए सबसे जबरदस्त माना गया है जो की नुबिया मोबाइल के लिए सूटेबल कहा जा सकता है। यह प्रोसेसर 5G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है। Nubia Z60 Ultra Launched Nubia Z60 Ultra Display अब बात करते हैं इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की डिस्प्ले के बारे में, क्योंकि गेमिंग फोन के लिए सबसे अहम जो किरदार निभाते हैं वह डिस्प्ले ही निभाता है। नुबिया की कंपनी की तरफ से गेमिंग फोन की डिस्प्ले 6.8 Inch की बड़ी डिस्प्ले AMOLED स्क्रीन दी गई है। इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की स्क्रीन डिस्प्ले पिक्सल 1116x2480 और पिक्सल डेंसिटी 400 PPI है। इसके इलावा यह 1500 नीड्स का स्क्रीन ब्राइटनेस भी दिया गया है। इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल की स्पीड को बढ़ाने और स्मूथ चलाने के लिए इस मोबाइल में 120 Hz का रिफ्रेश भी रेट भी दिया गया है। इस मोबाइल की डिस्प्ले Bezel Less दी गई है। Nubia Z60 Ultra Launched Nubia Z60 Ultra Battery & Charger इस गेमिंग फोन को धाकड़ और जबरदस्त बनाने के लिए कंपनी की तरफ से 6000 mAh की बड़ी बैटरी इनबिल्ड की गई है। इस जबरदस्त धाकड़ मोबाइल को चार्जिंग करने के लिए 80 W का फास्ट चार्जर दिया गया है। इस चार्जर के साथ यूएसबी टाइप सी केबल भी दी गई है। इस मोबाइल को फुल चार्ज करने के लिए यानि 0 से 100% चार्ज करने के लिए सिर्फ 37 मिनट का समय लग सकता है। यह मोबाइल एक बार फुल चार्ज होने पर 12 से 13 घंटे लगातार यूज़ किया जा सकता है। Nubia Z60 Ultra Launched Nubia Z60 Ultra Launch Date in India नुबिया का धाकड़ और जबरदस्त गेमिंग फोन 19 दिसंबर 2023 को China Market में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी की तरफ से यह धाकड़ मोबाइल ग्लोबल मार्केट में कब लांच होगा इसके बारे में कंपनी की तरफ से कोई भी जानकारी सांझी नहीं की गई है। हालांकि कई जबरदस्त फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट के अनुसार यह फोन जनवरी 2024 में Global Market में लॉन्च किया जा सकता है। Nubia Z60 Ultra Launched Nubia Z60 Ultra Price in India नुबिया का धाकड़ जबरदस्त मोबाइल China Market में चार वेरिएंट के साथ पेश किया गया है। इसमें 12gb रैम 256gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत लगभग चीन करेंसी CNY में 3999, 16GB रैम और 512gb इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 4999 16GB रैम एक टेराबाइट इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 5299 और 24 जीबी रैम और एक टेराबाइट इंटरनल स्टोरेज की कीमत CNY 5999 है। अगर बात करें इस धाकड़ मोबाइल की कीमत Indian Market के हिसाब से 50 हजार रूपए के लगभग लॉन्च हो सकता है। Nubia Z60 Ultra Launched https://www.youtube.com/watch?v=wY_qMYR4YLk Nubia Z60 Ultra Specification FeaturesSpecificationStorag256 GBProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3Display6.8 InchBattery6000 mAhRAM8 GBCharger80 WFlash LightDual YesFinger PrintYesFace LockYes Nubia Z60 Ultra Rivals नुबिया कंपनी का धाकड़ जबरदस्त मोबाइल का मुकाबला Indian Market में Asus ROG फोन 8 प्रो और सैमसंग गैलेक्सी S23 अल्ट्रा से हो सकता है। यह दोनों मोबाइल बजट में लगभग नुबिया Z60 अल्ट्रा के प्राइस जितना ही है। Nubia Z60 Ultra Launched यह भी पढ़े : OPPO A59 5G Launched कम कीमत में हुआ OPPO का धाकड़ फोन लांच Lava Storm 5G Launch Date in India इस कीमत पर मिलेगा आपको यह धाकड़ फोन iQOO Neo 9 Launch Date in India 150W के फ़ास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च हो रहा है यह फोन Poco C51 Flipkart Offer: यह धाकड़ फ़ोन सिर्फ 5000 में खरीदें Poco M6 5G Launch Date in India, इतनी कीमत में लांच हुआ पोको का ये धाकड़ फ़ोन

Showing page 4 of 8

Advertisment

ads

जरूर पढ़ें