Welcome to the State Headlines
Sunday, Jan 19, 2025
Tecno Spark Go 2024 Launched सबकी बैंड बजाने आ रहा है Tecno का धांसू फ़ोन
राजेश सचदेवादिल्ली।Tecno Spark Go 2024 Launched: Tecno पिछले कई सालों से स्मार्ट फ़ोन की दुनिया में अच्छी पकड़ बना रहा है और बेहतरीन मोबाइल लांच कर रहा है। Tecno कंपनी की तरफ से Indian Market में जबरदस्त धांसू फ़ोन पेश कर चूका है। इस जबरदस्त फ़ोन में इंटरनल मेमोरी के इलावा बड़ी रैम दी गई है जिसको लेकर ग्राहकों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया है। इस जबरदस्त फ़ोन को 2 सेगमेंट में पेश किया गया है जिसमे 8GB RAM और 64GB इंटरनल मेमोरी और 8GB RAM और 128 GB इंटरनल स्टोरेज मेमोरी दी गई है। Tecno Spark Go 2024 Launched Tecno Spark Go 2024 Camera सबसे पहले बात करते है इस फ़ोन के जबरदस्त कैमरे की तो इस में आप को Dual कैमरा मिलने वाला है। इस फ़ोन में प्राइमरी camera 13MP का Wide एंगल और 0.08MP Depth कैमरा के साथ Dual LED Flash Light भी मिलती है। अगर बात करें इस फ़ोन के selfie कैमरे की तो ये 8 MP का होगा और इसमें भी आपको Dual LED Flash Light मिलते वाली है, फुल एचडी 30fps वीडियो रिकॉर्डिंग सुविधा भी उपलब्ध है। टेक्नो स्पार्क गो 2024 की Release Date टेक्नो मोबाइल कंपनी की तरफ से इस जबरदस्त धांसू फ़ोन को Indian market में इस महीने लांच कर सकती है। इसको लेकर एक फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइट की तरफ से बताया भी गया है। Tecno Spark Go 2024 Price In India इस जबरदस्त फ़ोन की कीमत की बात करें तो ये फ़ोन आप को बहुत ही सस्ते दाम में मिल सकता है। 91Mobiles के मुताबिक ये Smart फ़ोन 6699 रूपए के लगभग लांच हो सकता है। लेकिन इस मोबाइल के लांच होने के बाद ही इसकी कीमत के बारे में आप को पूरा बताया जा सकता है। Tecno Spark Go 2024 Display अगर इसके Display की बात करें तो इसकी Display 6.56 Inch की स्क्रीन मिल सकती है। ये स्क्रीन IPS LCD, 720×1612 की होगी। इसके अलावा इस मोबाइल फोन में आपको 90 Hz Refresh रेट और Bezel-less के साथ Punch-Hole डिस्प्ले स्क्रीन भी मिल जायेगा। Tecno Spark Go 2024: Entry-segment budget smartphone with dual speakers #Tecno #TECNOsmartphone #TecnoSparkGo2024 pic.twitter.com/j2B7GD6wPV— Smartprix (@Smartprix) December 5, 2023 Tecno Spark Go 2024 Battery & Charger अगर बात करें इस Tecno मोबाइल के बैटरी की तो इस फ़ोन में आप को 5000 mAh का Powerful बैटरी मिलती है और इसके साथ ही आप को USB Type-C Port भी मिलता है। इस को फुल चार्ज करने के लिए 45 से 60 मिनट तक का समय लग सकता है। https://www.youtube.com/watch?v=Drl1CSfuS1U Tecno Spark Go 2024 Specifications FeaturesSpecificationModelTecno Spark GoStorage64GBRAM3GBBattery5000 mAhFingerprint LockAvailable यह भी पढ़े : Realme C67 5G Launch Date in India धाकड़ फ़ोन सिर्फ 15000 में 8GB RAM के साथ होगा लांच Honor 90 Pro Launch Date In India: 200 MP वाला हो रहा है फोन लांच, जानिए कीमत Redmi Note 13 Pro 5G Launch Date India: सस्ते दाम में मिलेगा जबरस्त फीचर Vivo Y100i 5G Launch Date in India: धांसू फीचर व डिजाईन के साथ हुआ लांच 50MP Camera Mobile Phones: सिर्फ 10 हजार में लें 50 MegaPixel वाला फ़ोन
Showing page 6 of 8
Advertisment
जरूर पढ़ें